कम्पोजिट विद्यालय मकनपुर में जिलाधिकारी ने छात्रों से आत्मीय संवाद कर आगे बढ़ने हेतु किया प्रेरित

सियरहा में निर्माणधीन पानी की टंकी, डूहिया पेयजल योजना आपूर्ति, कम्पोजिट विद्यालय मकनपुर का डीएम ने औचक निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
सियरहा में निर्माणाधीन पानी टंकी कार्य धीमी प्रगति पाये जाने पर कार्यदायी संस्था व एक्सईएन जल निगम को लगाई कड़ी फटकार
भदोही / जिलाधिकारी ने सियरहा में निर्माणधीन पानी की टंकी, डूहिया पेयजल योजना आपूर्ति, कम्पोजिट विद्यालय मकनपुर का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने हर घर जल, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सियरहा में कार्यदायी संस्था वेल्सपन द्वारा निर्माणाधीन पानी की टंकी 200 के0एल0 के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य धीमी प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था वेल्सपन व अधिशासी अभियंता जल निगम मुजीब अहमद को कड़ी हिदायत दी कि समय-सीमा के भीतर कार्य को गुणवत्ता व मानक के अनुरूप पूर्ण कराना सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि कोई भी मजरा किसी भी दशा में छूटना नही चाहिए, हर घर पानी की आपूर्ति कराये। साथ ही ग्राम पंचायत में बिछाई गयी पाईप लाईन एवं सड़कों की मरम्मत, नल कनेक्शन आदि का गहन निरीक्षण किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *