इफको फूलपुर इकाई की टीम ने स्थानीय गाँव कनौजा कला  में किसान चौपाल लगाया 

प्रयागराज। इफको फूलपुर इकाई की टीम ने स्थानीय गाँव कनौजा कला ग्रामप्रधान -राकेश यादव के नेतृत्व में पंचायत भवन में किसान चौपाल लगाया      जिसमें किसानों को धान की फसल पर  नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रयोग विधि के बारे में बताया। टीम ने छिड़काव की विधि, इसकी मात्रा तथा इसके लाभ के बारे में बताया। वरिष्ठ महाप्रबंधक संजय वैश्य ने किसानों से वार्ता की तथा कहा कि नैनो यूर्वरक फसल की पैदावार बढ़ाने में सहायक है अतः इसका अधिक से अधिक प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जमीन एक हिस्से में नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी का अवश्य प्रयोग करें तथा अंतर देखे। उन्होने  कहा कि आप सभी किसान इसका प्रयोग करें और यदि कोई समस्या हो तो हमारी टीम से सम्पर्क करें, हम तुरंत मदद मुहैया करवायेंगे। इस वर्ष इफको की तरफ से निःशुल्क ड्रोन उपलब्ध कराने की घोषणा की ।नैनो उर्वरक के बारे में जागरूकता अति आवश्यक है। चौपाल में किसानों ने नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रति उत्साह दिखाया।  इस दौरान कोर्डेट प्रचार्य डॉ हरिशचन्द्र, जनसम्पर्क अधिकारी स्वयम् प्रकाश, प्रबंधक प्रशिक्षण अनुराग तिवारी, राजेश सिंह किसान मनोज कुमार, राजेन्द्र, अरविंद पटेल मौजूद रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *