फूलपुर । इफको फूलपुर इकाई ने ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मिया पट्टी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक (ई.पी.सी.) उमेश कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इफको द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा और आने वाले दिनों में अन्य गाँवों में भी यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशिक्षण) अनुराग तिवारी, प्रबंधक (ई.पी.सी.) मनोज तिवरी, ग्राम प्रधान रविशंकर तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।