प्रयागराज / कादीपुर, फूलपुर गांव में आज इफको फूलपुर इकाई द्वारा एक विशेष किसान चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य किसानों को उन्नत और पर्यावरण-अनुकूल कृषि तकनीकों से अवगत कराना था। चौपाल का मुख्य आकर्षण रहा नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी जैसे नवीनतम नैनो उर्वरकों पर आधारित जानकारी सत्र। इफको के कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि ये उर्वरक न केवल फसल को बेहतर पोषण देते हैं, बल्कि मिट्टी की सेहत को भी बनाए रखते हैं।
वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने कहा कि नैनो यूरिया प्लस पत्तियों द्वारा सीधे पोषण पहुंचाता है, जिससे फसल की वृद्धि तेज होती है। वहीं नैनो डीएपी फसल की शुरुआती बढ़वार में बेहद सहायक है, और इसकी थोड़ी मात्रा ही पर्याप्त होती है।कार्यक्रम में किसानों को इन उर्वरकों के प्रयोग का तरीका, समय, मात्रा और सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, किसानों के सवालों का समाधान भी किया गया।
किसानों ने इन तकनीकों में गहरी रुचि दिखाई और कहा कि इससे उत्पादन लागत घटेगी और उपज में बढ़ोतरी होगी। चौपाल में कृषि विभाग के अधिकारी, आईएफएफको प्रतिनिधि तथा पंचायत के सदस्य भी मौजूद रहे। उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक सोच और स्मार्ट खेती को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जनसम्पर्क अधिकारी स्वयम् प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक प्रशिक्षण अनुराग तिवारी, एस.के पटेल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
