इफको प्रबंध निदेशक ने किया फूलपुर संयंत्र का तकनीकी निरीक्षण

प्रयागराज / इफको के प्रबंध निदेशक के.जे. पटेल ने श्री राम मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के उपरांत इफको फूलपुर संयंत्र का विस्तृत तकनीकी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने यूरिया–II कूलिंग टावर के एक्सटेंशन, अमोनिया स्टोरेज टैंक तथा नैनो संयंत्र में 33 केवी यार्ड परियोजना का उद्घाटन किया।

संयंत्र भ्रमण के दौरान प्रबंध निदेशक ने नैनो संयंत्र, यूरिया–1, यूरिया–2, अमोनिया–1, अमोनिया–2 के नियंत्रण कक्ष, बैगिंग प्लांट, शक्ति संयंत्र, डीएम प्लांट एवं परिवहन अनुभाग का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके पश्चात श्री पटेल ने इफको फूलपुर प्रबंधन के साथ बोर्ड रूम में बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने संयंत्र की विश्वसनीयता (Reliability) सुनिश्चित करने, सभी वैधानिक एवं वैधकीय (Statutory) आवश्यकताओं के पूर्ण अनुपालन, तथा सुरक्षा मानकों के कड़ाई से पालन पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि इफको का दायित्व केवल उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्र एवं किसानों की सेवा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु जो भी संभव हो, उसके लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि कृषि क्षेत्र में हो रहे नवीनतम तकनीकी विकास को किसानों तक पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए तकनीकी खेती, आधुनिक कृषि पद्धतियों एवं नवीन कृषि नवाचारों पर किसानों के प्रशिक्षण पर विशेष फोकस किया जाना चाहिए, ताकि किसान अधिक उत्पादक, आत्मनिर्भर एवं समृद्ध बन सकें।

प्रबंध निदेशक ने इफको इम्पलाइज संघ एवं इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यालयों का भी भ्रमण किया, जहाँ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने इफको फूलपुर के युवा इंजीनियरों एवं पेशेवरों से संवाद किया।

कोर्डेट भ्रमण के दौरान प्रबंध निदेशक के साथ यूपीपीसीएफ के चेयरमैन एवं इफको के निदेशक वाल्मीकि त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे किसानों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। इस अवसर पर महाप्रबंधक (इकाई प्रमुख)  पी.के. सिंह, महाप्रबंधकगण  संजय भंडारी, डॉ. अनीता मिश्र,  पी.के. पटेल,  रत्नेश कुमार; संयुक्त महाप्रबंधकगण  अरुण कुमार,  एस.के. सिंह,  ए.के. गुप्ता,  पी.के. वर्मा,  अरवेन्द्र कुमार, डॉ. सत्य प्रकाश,  आर.पी. यादव,  पी.के. त्रिपाठी, संदीप गोयल; विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी एवं महामंत्री  स्वयम् प्रकाश तथा इफको इम्पलाइज संघ के अध्यक्ष  पंकज पाण्डेय एवं महामंत्री  विजय कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *