फूलपुर। पिछले दिनों इफको फूलपुर इकाई द्वारा आयोजित किसान चौपाल का उत्साहजनक परिणाम सामने आने लगा है। इस चौपाल के प्रभावस्वरूप फूलपुर क्षेत्र के दो गाँव – परासीनपुर एवं सूदी का पूरा – के कुल 50 किसानों ने नवीनतम उर्वरक तकनीकों को अपनाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है।

इन किसानों ने नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी जैसे अत्याधुनिक उर्वरकों के साथ धान की खेती करने की प्रतिबद्धता जताई है। इस पहल को और अधिक सशक्त बनाने हेतु इफको के मोती लाल नेहरू किसान प्रशिक्षण केंद्र ,कॉर्डेट पहुँचे किसानों को एक दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें उर्वरकों के वैज्ञानिक उपयोग, फसल प्रबंधन एवं लाभकारी कृषि तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इफको फूलपुर द्वारा यह प्रयास किसानों को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिससे न केवल उत्पादकता में वृद्धि होगी बल्कि पर्यावरणीय संतुलन भी बना रहेगा। इकाई प्रमुख संजय कुदेसिया ने बताया इफको फूलपुर भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों को उन्नत खेती की दिशा में प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर कॉर्डेट प्रधानाचार्य-डॉ हरिश्चंद्र, संयुक्त महाप्रबंधक (नैनो) अरुण कुमार, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन स्वयम् प्रकाश,वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशिक्षण) अनुराग तिवारी, श्राजेश सिंह मुकेश तिवारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।