पीडब्ल्यूडी की जमीन से कब्जा नहीं हटा तो प्रशासन पर भी होगा एफआइआर- एड0 संतोष कुमार पाठक

  “सोशल एक्टिविस्ट मूवमेंट एण्ड जस्टिस” का गठन कर लड़ी जाएगी भ्रष्टाचार अन्याय शोषण के खिलाफ लड़ाई 

 पीडीडीयू नगर, चन्दौली । आज सुभाष पार्क में वरिष्ठ अधिकता संतोष कुमार पाठक के नेतृत्व में “समाज” नाम से सेना का गठन किया गया। संतोष कुमार पाठक ने कहा कि यह सोशल एक्टिविस्टों का एक समूह है जिसका नाम सोशल एक्टिविस्ट मूवमेंट एंड जस्टिस है । इसका संक्षेप में नाम समाज होगा और इस समाज के साथ जो जुडेगा वह समाज का सैनिक कहलाएगा। इसका शुभारंभ आज किया गया है।  इस समाज का प्रमुख कार्य समाज में व्याप्त हर तरह के भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ना और लोगों को न्याय दिलाना होगा । समाज संस्था से जो लोग जुड़ेंगे वे समाज के सैनिक कहे जाएंगे ।

 श्री पाठक ने कहा कि मुगलसराय नगर में बहुत जाम लगता है। यहां सिक्स लेन सड़क बेहद जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव को हाल ही में आदेश दिया था कि राष्ट्रीय/ राज्य मार्गों के निर्माण के लिए सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। उस क्रम में जिलाधिकारी चंदौली द्वारा एक राजस्व टीम गठित की गई थी जिसने मुगलसराय में पैमाईश की है और जीटी रोड के मध्य से बाई तरफ 30 मीटर एवं दाएं तरफ 30 मीटर पी डब्ल्यू डी की जमीन है इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी चंदौली को सौंपी है । जिसे अति शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कर करके सिक्स लेन रोड बनवाई जाएगी । संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा अगर प्रशासन ऐसा करने में असफल रहा तो प्रशासन के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि समाज की बैठक हर रविवार को सुभाष पार्क में होगी । जिनको समाज की सेना में शामिल होना है, समाज का सैनिक बनना है, वे किसी भी रविवार को शाम 4:00 बजे सुभाष पार्क में आकर समाज हित में समाज का सैनिक बन सकता है। संतोष कुमार पाठक ने कहा अगर सिक्स लेन मुगलसराय में बनाने में प्रशासन ने आनाकानी की तो विधानसभा लखनऊ चलकर धरना दिया जाएगा तथा मुगलसराय से जिलाधिकारी कार्यालय चंदौली तक विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी।

राष्ट्रगान के उपरान्त बैठक समाप्त की गई। इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, राजेश गोस्वामी, हिमांशु तिवारी ,सतनाम सिंह , दीपक कुमार यादव, राजेश गोस्वामी ,वेद प्रकाश वार्ष्णेय ,मनमीत, साहिल शालिग्राम तिवारी, विनोद कुमार, अजय यादव गोलू, मनीष आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *