प्रशासन के साथ क्षेत्र के सम्मानित लोग भी सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन करेंगे तो क्षेत्र में होगी खुशहाली – विशाल सिंह

कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए डीएम भदोही

भदोही / जनपद के ग्राम छेछूआ में पूर्व ग्राम प्रधान जगदीश सिंह और पूर्व प्रधानाचार्य उर्मिला सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भदोही जनपद के जिलाधिकारी विशाल सिंह रहे।

इस दौरान बड़े पैमाने पर ग्राम वासियों को ठंड से राहत प्रदान करने के लिए कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर कंबल वितरण के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन के साथ-साथ यदि समाज के तमाम सम्मानित लोग अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को समझते हुए कार्य करें तो निश्चित तौर पर समाज में खुशहाली होगी उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक आयोजन ग्राम स्तर पर होते रहने चाहिए इससे लोगों को सहज भाव से सुविधा प्राप्त हो जाती हैं। कहा की नर सेवा ही सही मायनों में नारायण सेवा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय का पूर्व ग्राम प्रधान जगदीश सिंह ने माल्यार्पण कर और अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान छेछूआ ग्राम के पूर्व प्रधान जगदीश सिंह ने जिलाधिकारी को जनहित से जुड़े हुए विभिन्न मांगो का एक मांग पत्र भी सौंपा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवेंद्र प्रताप सिंह डब्बू, राघवेंद्र प्रताप सिंह,सुनील कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, अमर बहादुर सिंह, गोवर्धन सिंह, विनोद सिंह, अमित श्रीनेत, सुधीर गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मनोज जायसवाल, पवन मालवीय, मनीष यादव, टीटू पंडित, ज्ञान कसेरा सहित सैकड़ो ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *