भदोही। मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल ने जानकारी देते बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 प्रारम्भ किये जाने की अनुमति दी गयी है। उपरोक्त निर्देश के कम में जनपद भदोही में आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 का कार्य प्रारम्भ किया गया। सर्वेक्षण कार्य हेतु सक्षम कार्मिकों की तैनाती की गयी थी। आवास प्लस सवेक्षण-2024 के अन्तर्गत जनपद भदोही में कुल 47807 लाभार्थियों का पंजीकरण सर्वेक्षणकर्ता द्वारा किया गया तथा 14028 लाभार्थियों द्वारा सेल्फ सर्वे अन्तर्गत पंजीकरण किया गया है। इस प्रकार आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 में कुल 61835 लाभार्थियों का पंजीकरण हुआ है।
भारत सरकार द्वारा पंजीकृत लाभार्थियों के सापेक्ष 31130 लाभार्थियों का डाटा चेकर वेरीफिकेशन हेतु उपलब्ध कराया गया।
इसके पश्चात् खण्ड विकास अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी आगे भारत सरकार से रेण्डम आधार पर निर्धारित सीमा में प्राप्त होने वाले डाटा का वेरीफिकेशन किया जाना है । तत्पश्चात् भारत सरकार द्वारा सर्वेक्षित डाटा के कारबोरेशन तथा वेरीफिकेशन में प्राप्त तथ्यों तथा पात्रता के मानक के अन्य पैरामीटर के आधार पर ऑटो सिस्टर जनरेटेड लिस्ट जनपद /विकासखण्ड को सत्यापन के लिए उपलब्ध करायी जायेगी, उसके बाद तैयार सूची का ग्रामसभा मैं सत्यापन होगा तत्पश्चात् प्रॉयरिटी निर्धारित करते हुए स्थायी पात्रता सूची का निर्माण किया जाना है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
