हॉरर फिल्म कोहरा यूट्यूब पर हुई लांच

जिला बार के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई, महामंत्री अशोक वर्मा, वरिष्ठ रंगकर्मी शरद राज सिंह एवं सोशल एक्टिविस्ट प्रदीप सारंग द्वारा संयुक्त रूप से की गई लांच

 बाराबंकी। जिले में बनी हॉरर टेलीफिल्म *कोहरा* के यूट्यूब के ऑफिशियल प्लेटफार्म पर शुक्रवार को जिला बार सभागार में बार अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई, महामंत्री अशोक वर्मा, वरिष्ठ रंगकर्मी शरद राज सिंह एवं सोशल एक्टिविस्ट प्रदीप सारंग द्वारा संयुक्त रूप से लांच किया गया। विदित हो कि यह टेली फिल्म पूजा फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा बनाई गई एक हॉरर फिल्म है।

     टेलीफिल्म के लॉन्च के अवसर पर जिला बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव तथा प्रशासन मंत्री विजय पांडे ने फिल्म की पूरी टीम को इसके सफल होने की शुभकामनाएं दी।  इसके साथ-साथ जाने-माने प्रसिद्ध रंगकर्मी शरदराज सिंह ने भी फिल्म में बाराबंकी के युवा कलाकारों द्वारा अभिनय करने के लिए सबको बधाई दी। 

  बार अध्यक्ष  ने पूजा फिल्म्स की आगामी योजनाओं में कचहरी की प्रतिभाओं को भी शामिल करने की बात की।

ज्ञात हो कि फिल्म की प्रोड्यूसर पूजा पांडे के साथ निर्देशन विशाल पांडे द्वारा किया गया है। फिल्म की मुख्य भूमिका में अभिनेता अभिषेक कुमार, श्वेता शुक्ला,  अंकुश शुक्ला, जितेंद्र कुमार, अनुष्का पांडे, विशाल रॉक्स आदि कलाकार इसमें शामिल हैं। इस अवसर पर शॉवेज अहमद, मोहम्मद आमिर, प्रमोद यादव, पूर्व प्रकाशन मंत्री नीरज वर्मा, रोहित निगम, रमेश चंद्र, यासमीन,अमित सिंह, फरहीन, शादाब, सफ़वान किदवई, आशुतोष पाठक, मोहम्मद कफील, मोहम्मद शाद,जिमी ,अबू बकर, नीतीश पांडे,प्रदीप , वली अहमद आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *