रांची कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने रांची में सेन्ट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इन्स्टीच्यूट (सीएमपीडीआई) के प्रदर्शन (परफॉर्मेंस) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस समीक्षा बैठक में सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (तकनीक/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण तथा संस्थान के वरीय अधिकारी शामिल हुए।
समीक्षा के दौरान वर्ष 2024-25 के दौरान गवेषण, रिपोर्ट की तैयारी, पूंजीगत व्यय, अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं, सौर परियोजनाएं, सीएसआर पहल जैसे संचालित विभिन्न क्षेत्रों में सीएमपीडीआई के प्रदर्शन (परफॉर्मेंस) के साथ-साथ वर्ष 2025-26 के लक्ष्य भी प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सीएमपीडीआई के प्रदर्शन (परफॉर्मेंस) की सराहना की और कोयला धुलाई में नई प्रौद्योगिकियों की शुरूआत करने, महत्वपूर्ण खनिजों की खोज व कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के महत्व पर बल दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
