माननीय सदस्य,राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग जातोयु हुसैन द्वारा राउरकेला इस्पात संयंत्र का दौरा

राउरकेला ।सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी),  जातोयु हुसैन  ने 11 अप्रैल, 2025 को सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) का दौरा किया। इस दौरे के दौरान माननीय सदस्य के साथ एनसीएसटी के निदेशक डॉ. पी. कल्याण रेड्डी और एनसीएसटी के अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। 

निदेशक प्रभारी (आरएसपी),  आलोक वर्मा और कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), तरुण मिश्र, भी गणमान्य अतिथियों के साथ थे। 

संयंत्र का दौरा मानव संसाधन – ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग मॉडल रूम से शुरू हुआ, जहाँ गणमान्यों को आरएसपी के लेआउट डिजाइन के साथ-साथ विभिन्न इकाइयों और उत्पादों के बारे में जानकारी दी गयी । 

इसके बाद माननीय सदस्य ने ब्लास्ट फर्नेस-5 और हॉट स्ट्रिप मिल-2 का दौरा किया। दोनों इकाइयों के मुख्य महाप्रबंधक  और वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित विभागों में विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और विस्तृत विवरण साझा किया । 

बाद में, माननीय सदस्य ने राउरकेला हाउस में आरएसपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अलोक वर्मा, तरुण मिश्र और आरएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, पानपोष, बिजय कुमार नायक,तहसीलदार निवेदिता प्रधान और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 

इससे पहले सुबह में,  हुसैन ने राउरकेला हाउस में एक पौधा रोपण किया । अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, उन्होंने विभिन्न पार्श्वांचल क्षेत्रों और पुनर्वास कॉलोनियों का दौरा किया। माननीय सदस्य ने 11 अप्रैल, 2025 को राउरकेला से रवाना होने से पहले विभिन्न लोक प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *