विशाल सिंह, जिलाधिकारी भदोही व अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही की अगुवाई में रंगों में सरावोर दीखे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी व पत्रकार
सभी को अबीर-गुलाल लगाकर, मिष्ठान व गोझिया खिलाकर दी गई शुभकामनाएं*
अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मियों के प्रति समानता व प्रेम के भाव से खिल उठे सभी के चेहरे
जनपद में त्योहारों के सकुशल सम्पन्न होने पर जनपदवासियों के सहयोग हेतु दिया गया धन्यवाद
भदोही । प्रतिवर्ष की भांति जनपदवासियों की होली सकुशल सम्पन्न होने के उपरांत आज 15 मार्च को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा होली का रंगारंग कार्यक्रम पुलिस लाईन ज्ञानपुर प्रांगण में आयोजित किया गया। विशाल सिंह, जिलाधिकारी भदोही व अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व में जनपद के सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारियों व पत्रकारों ने होली कार्यक्रम में भाग लिया।

सभी लोगों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अबीर-गुलाल, रंग लगाकर तथा मिष्ठान व गोझिया खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भदोही के अपने अधीनस्थों के प्रति समानता व प्रेम की भावना की सभी के द्वारा सराहना की गई। उक्त कार्यक्रम के आयोजन से सभी कर्मियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जनपद में त्योहारों के सकुशल सम्पन्न होने पर जनपद वासियों के सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
