*प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी*
वाराणसी। सर्व वैश्य समाज द्वारा 16 मार्च दिन-रविवार को सायं 4:30 बजे से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होली मिलन समारोह का आयोजन होगा। प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस संबंध में विचार विमर्श हेतु वैश्य समाज के सभी घटकों की एक आवश्यक बैठक रविवार को सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल के मुख्य उपस्थिति में समाज के अध्यक्ष आर के चौधरी की अध्यक्षता में हुई। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने वैश्य समाज के सभी घटकों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर होली मिलन के कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने आह्वान किया कि वैश्य समाज की राष्ट्र व देश के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका रही है एवं आगे भी राष्ट्र व प्रदेश के रचनात्मक कार्यों में समाज सदैव सक्रिय रहे। अध्यक्ष आर के चौधरी ने सभी वैश्य भाइयों से अनुरोध किया कि सपरिवार होली मिलन कार्यक्रम में सहभागिता करें। वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने बताया कि लगभग 1100 वैश्य परिवारो की उपस्थिति में होली मिलन का कार्यक्रम चाट, गुजिया, ठंडाई के साथ होगा। बैठक में मनोज मद्धेशिया, उमाशंकर अग्रवाल, रवि शंकर सिंह, पंकज अग्रवाल, अरविंद जायसवाल, मनोज जायसवाल, अवधेश गुप्ता, राजीव अग्रवाल, सत्यनारायण सेठ, पवन अग्रवाल, हेमदेव अग्रवाल, राकेश जायसवाल आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।