पीडीडीयू नगर। जागरण मंडल द्वारा प्रत्येक शनिवार को स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित हनुमान मंदिर में होने वाले कार्यक्रम में कल होली मनाई गई जिसमें अबीर गुलाल के साथ-साथ गीत संगीत की महफिल भी सजी।
जागरण मंडल के कलाकारों द्वारा भगवान के भजनों के बाद एक से एक होली गीत सुनाए गए जिसमें आशीष श्रीवास्तव व हम्मीर शाह ने होली खेले मसाने में,छांगुर जायसवाल ने हनुमत लेके अबीर घुमत ताड़े अवध नगरिया, महेश मधुर ने होली खेले रघुवीरा अवध में,दीनदयाल अग्रवाल तथा आनन्द गुप्ता ने श्याम सांवरिया खेले लाल,पीले, हरे रंगों संग होली, लल्लन सिंह ने हनुमान लंका में खेले होली मचे खलबली,जितेंद्र चंचल ने देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए, आनन्द गुप्ता ने रामजी की सेना चली सुनाकर उपस्थित भक्तों को विभोर कर दिया। इस कार्यक्रम में सर्वश्री शिव गोपाल,राजेश, विजय गुप्ता, कृष्ण कांत, विजय विश्वास, अशोक जायसवाल, आलोक मोदी,शंभू,धर्मेंद्र,पप्पू जी इत्यादि लोग शामिल रहे। कलाकारों के साथ सुनील नाल पर व लल्लन जी ने हारमोनियम पर दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।