प्रयागराज। हिंदी सप्ताह एवं “स्वच्छता में सहकार” की भावना के साथ स्वच्छता पखवाड़े का समापन समारोह इफको फूलपुर के सामुदायिक केन्द्र में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट जनों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने कहा कि हिंदी भाषा की सुंदरता यह है कि इसमें बहुत सी भाषाओं का समावेश है तथा इसके साथ यह कई भारतीय भाषाओं की जननी है। उर्दू भाषा का जन्म भी हिंदी से हुआ है। विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर ने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान हुआ कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन हेमलता सिजोरिया ने किया। इस दौरान महाप्रबंधक रत्नेश कुमार, ए.के.गुप्ता, पी.के.वर्मा, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी व महामंत्री स्वयम् प्रकाश, इफको इम्पलाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विजय कुमार यादव तथा बड़ी संख्या इफको कर्मचारी, महिलाएं तथा बच्चे मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
