लखनऊ,| राम राज्य के वर्तमान समय में हमें अपने समाज के सबसे निर्धन और असहाय वर्ग की मदद के लिए आगे आना होगा । यह वह समय है जब हम उनके साथ मिलकर, उनकी मदद कर सकते हैं और उन्हें जीवन की आधारभूत जरूरतें प्रदान करने का संकल्प ले सकते हैं । इसी कड़ी में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ‘सियाराम की रसोई’ अभियान की शुरुआत की गयी जिसका उद्देश्य है प्रतिदिन गरीबों को आपके सहयोग से नि:शुल्क भरपेट भोजन प्रदान कर मानवता की सेवा करना । आप अपने “कभी खुशी कभी गम” के यादगार पलों (जन्मदिवस, सालगिरह, पुण्यतिथि आदि) के शुभ अवसर पर निम्नलिखित तरीकों से जनहित में अपना अमूल्य समर्थन प्रदान कर सकते हैं:
1. ऑनलाइन दान करके आर्थिक सहायता प्रदान करना |
2. खाद्य सामग्री, जैसे कि अनाज, दाल, चावल, फल, सब्जियां और ताजा दूध आदि, को संग्रहित करके हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के समृद्धि केंद्र में जमा करना |
उल्लेखनीय हैं कि भोजन वितरण से पहले, आपके यादगार पलों / विशेष दिन के अवसर की घोषणा उपस्थित सभी लोगों के समक्ष की जाएगी, ताकि आपको आध्यात्मिक साधकों से आशीर्वाद और शुभकामनाएं मिल सकें |
सियाराम की रसोई अभियान के अंतर्गत, श्री पंकज अवस्थी जी, निवासी मस्जिद लेन, गढ़िया रसूल खान, लाल कुआं, लखनऊ ने गुरु पूर्णिमा तथा अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ‘सियाराम की रसोई’ योजना के अंतर्गत ₹5100/- का दान प्रदान कर अखंडेश्वर महादेव मंदिर, सेक्टर-22, इंदिरा नगर, लखनऊ में 550 लाभार्थियों को शरबत वितरण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया जिसके लिए हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट पंकज अवस्थी जी तथा उनके परिवार का आभार प्रकट करता है और प्रभु श्रीराम जी से उनके स्वस्थ एवं प्रसन्न जीवन की कामना करता है। इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही |

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
