राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के सहयोग से 14 अक्टूबर, 2025 को केंद्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (सीपीटीआई) सभागार में ठेकेदारों के लिए एक स्वास्थ्य योजना जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। संयंत्र के विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 54 ठेकेदारों/ प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस जागरूकता कार्यक्रम में एसपीआरईई 2025 (नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण को प्रोत्साहित करने की योजना) एवं एमनेस्टी-2025 योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सत्र का उद्देश्य उन नियोक्ताओं और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना था जो अभी तक ईएसआईसी से जुड़े नहीं हैं, ताकि वे ईएसआई पोर्टल, श्रम सुविधा पोर्टल एवं कंपनी अफेयर्स पोर्टल के माध्यम से बिना बकाया पुरानी राशि के भुगतान की मांग के पंजीकरण करा सकें। एसपीआरईई 2025 योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने वाले नियोक्ता उनके पंजीकरण की तिथि या उनके द्वारा घोषित तिथि से आच्छादित माने जाएंगे तथा नव-पंजीकृत कर्मचारियों को पंजीकरण की तिथि से ही ईएसआई स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा लाभ मिलना शुरू हो जाएगा । ठेकेदारों और उनके प्रतिनिधियों ने गहरी रुचि दिखाई और विचार विमर्श सत्र में सक्रियता के साथ भाग लेते हुए अपने संदेह स्पष्ट किए तथा आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
सत्र का संचालन शाखा प्रबंधक (ईएसआई), अनिसुर रहमान अंसारी ने किया। महाप्रबंधक-मानव संसाधन -सीएलसी, परियोजनाएँ, नगर एवं मेडिकल), जी आर दाश ने जागरूकता सत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने और वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन-सीएलसी), सुश्री संगीता एम सिंदूर ने ठेकेदारों/पर्यवेक्षकों के साथ मुद्दों और प्रतिक्रिया के बारे में बातचीत की। कार्यक्रम का समन्वयन उप प्रबंधक (मानव संसाधन-परियोजनाएँ), श्री नीलमणि माझी, उप प्रबंधक (मानव संसाधन-सीएलसी), विज्ञान पात्र, अनुभाग अधिकारी (श्रम कल्याण), ध्रुबेश बेहरा, अनुभाग अधिकारी (श्रम कल्याण), स्वेता बेहरा, अनुभाग अधिकारी (श्रम कल्याण), कृष्ण चंद्र दाश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया I

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
