24
Mar
हजारीबाग। विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस के अवसर पर एनटीपीसी केरेडारी और चट्टी बरियातु को ‘निक्षय मित्र’ के रूप में सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हजारीबाग की उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने की। यह सम्मान एनटीपीसी केरेडारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) केरडारी में पिछले 15 महीनों से 45 टीबी मरीजों को निरंतर पोषण किट और दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए दिया गया। चट्टी बरियातु कोल माइनिंग प्रोजेक्ट अपनी सीएसआर के तहत छह महीनों से 150 टीबी मरीजों को मासिक पोषण बैग प्रदान कर रहा है, ताकि उन्हें उचित पोषण मिले और उनकी स्वास्थ बेहतर हो सके। आज, इन पोषण…
