04
Feb
हजारीबाग: एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना ने मंगलवार को बिरहोर कॉलोनी में एक विशेष पोषण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के तहत बिरहोर समुदाय के प्रत्येक परिवार को एक कैरेट अंडे और 1 किलो गुड़ वितरित किया गया, जिससे उनके पोषण स्तर में सुधार हो सके। इस अवसर पर हजारीबाग पश्चिम के डीएफओ मौन प्रकाश और चट्टी बरियातु परियोजना के प्रमुख नवीन गुप्ता उपस्थित रहे। गांव के मुखिया झरिलाल महतो सहित अन्य स्थानीय अधिकारी भी इस आयोजन में शामिल हुए। डीएफओ ने बिरहोर समुदाय के सदस्यों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और कल्याण के मुद्दों…