21
May
उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसरिया की 150 छात्राओं ने सीखी आत्मरक्षा की कला हजारीबाग। "जहाँ नारी सशक्त होती है, वहाँ समाज मजबूत होता है।" इसी सोच के साथ एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना द्वारा संचालित आत्मरक्षा कार्यशाला 'सबला' का आज भव्य समापन हुआ। एक महीने तक चली इस विशेष कार्यशाला में उत्क्रमित उच्च विद्यालय की 150 छात्राओं ने हिस्सा लिया और आत्मरक्षा के मूलभूत कौशल सीखे। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और सजग बनाना था, ताकि वे दैनिक जीवन में आने वाले संभावित खतरों का डटकर सामना कर सकें। कार्यशाला के समापन अवसर पर आयोजित समारोह…
