12
Jul
हजारीबाग। सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता के तहत, एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजन ने 11 और 12 जुलाई, 2025 को हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड स्थित बिरहोर टोला, पगार में दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। यह पहल विशेष रूप से बिरहोर समुदाय के लिए की गई थी, जो कि परियोजना क्षेत्र के समीप निवास करने वाला एक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (PVTG) है। यह स्वास्थ्य शिविर पूर्व में किए गए बेसलाइन सर्वेक्षणों और समुदाय के साथ हुई बातचीत के आधार पर आयोजित किया गया, जिनमें बिरहोर समुदाय में कुपोषण और नियमित…
