हैंडबॉल जूनियर बालक व कुश्ती प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

भदोही/ सपोर्ट स्टेडियम  भदोही में हैंडबॉल जूनियर बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 6 टीमों ने प्रतिभा किया। प्रतियोगिता का पहला मैच गोपीगंज भदोही बनाम जोगिंक  भदोही के मध्य खेला गया जिसमें गोपीगंज 01-00 से विजई रही। दूसरा मैच यंग स्पोर्टिंग क्लब बनाम भदोही क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें यंग स्पोर्टिंग क्लब 4-0 से विजेता रही।  पहले सेमी फाइनल मैच नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर ज्ञानपुर भदोही एवं गोपीगंज भदोही के मध्य खेला गया जिसमें नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर 09-07 से बिजी रही।  दूसरा सेमीफाइनल मैच स्टेडियम बनाम यंग स्पोर्टिंग क्लब के मध्य हुआ जिसमें स्टेडियम 5-3  से विजई रही। प्रतियोगिता का फाइनल मैच नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर बनाम स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर 06-03  से विजय होकर प्रतियोगिता का फाइनल मैच अपने नाम किया। वहीं दूसरी और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका परिणाम निम्न है। 57 केजी में साहिल यादव प्रथम रेहान अली द्वितीय आकाश एवं कौशल तृतीय, 61 केजी भार वर्ग में हिमांशु प्रथम वन द्वितीय शिवराज एवं आर्य राय तृतीय स्थान, 65 केजी भार वर्ग में यशवंत यादव प्रथम हिमांशु यादव द्वितीय आदित्य एवं जतिन तृतीय स्थान, 70 केजी भार वर्ग में संदीप बिना प्रथम अनूप गौतम द्वितीय जतिन एवं अनूप तिवारी तृतीय स्थान, 74 केजी भार वर्ग में अमित यादव प्रथम देवेंद्र मौर्य आदित्य प्रदीप बिंद् एवं सत्यम सरोज तृतीय स्थान, 79 केजी भार वर्ग में विकास यादव प्रथम आनंद यादव द्वितीय अतुल सिंह एवं कृष्ण तृतीय स्थान, 86 केजी भार वर्ग में विवेक सिंह प्रथम चंदन द्वितीय संदीप सरोज एवं ओम गौतम तृतीय स्थान, 92 क भर भर में प्रशांत कुमार प्रथम रोशन यादव द्वितीय संजय यादव एवं सुमित तृतीय स्थान, 97 केजी भार वर्ग में शुभम सरोज प्रथम विशाल बिन द्वितीय आकाश पाल एवं संदीप पाल तृतीय स्थान एवं 125 केजी भार वर्ग में आयुष प्रथम कृष्ण यादव द्वितीय रवि एवं राजकुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण धर्मेंद्र कुमार उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बच्चों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *