जय हिन्द इंटर कालेज में स्कूल आई आधा दर्जन छात्राओं को लगी ठंड 

विद्यालय परिवार ने विद्यालय में कई जगह अलाव जलवाया 

अभिभावकों ने नर्सरी से लेकर इंटर तक के स्कूल बंद करने की मांग किया  

अहरौरा, मिर्जापुर/ जयहिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरुवार को स्कूल आई आधा दर्जन छात्राओं को ठंड लग गई। ठंड लगने की शिकायत छात्राओं ने जब अपने अपने अध्यापकों से किया तो अध्यापकों ने विद्यालय में कई स्थानों पर अलाव जलवाया और जिन छात्राओं ने ठंड लगने की शिकायत किया था उनके अभिभावकों को बुलवाकर घर भेजा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने बताया की विद्यालय में जगह जगह अलाव जलवा कर विद्यालय आए सभी छात्र छात्राओं को ठंड से राहत दिलाने का प्रयास किया गया।

विद्यालय के शिक्षक कमलेश पांडेय ने बताया की कक्षा ग्यारह की छात्रा रेशमा बानो निवासी बैरमपुर, कक्षा नौ की छात्रा पूजा कुमारी पुत्री बुद्धू निवासी मानिकपुर, इसी कक्षा की काजल कुमारी पुत्री संजय निवासी छातो, कक्षा बारह की छात्रा मुस्कान आयात निवासी महुली कक्षा छः की छात्रा संध्या इसी कक्षा की गुड़िया पुत्री भरत निवासी दुर्गा अहरौरा ने पेट में दर्द होने और ठंड लगने की शिकायत की तो विद्यालय में अलाव जलवा कर इन छात्राओं को राहत देने का प्रयास किया गया।

इसके बाद इनके परिजनों को बुलाकर घर भेज दिया गया।

विद्यालय के शिक्षक घनश्याम दीक्षित ने बताया की उनको भी ठंड लगने का आभास हुआ तो वे दवा लिए तब आराम मिला।

कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर तथा कोहरे को देखते हुए अभिभावकों ने नर्सरी से लेकर इंटर तक के विद्यालयों को बंद करने की मांग किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *