कर अधिवक्ता सशक्त होंगे तभी जीएसटी व्यवस्था मजबूत होगी – जानकी शरण पाण्डेय

लखनऊ  टैक्स लॉयर्स एसोसिएशन, लखनऊ के तत्वावधान में आज वस्तु एवं सेवा कर (GST) विषय पर एक महत्वपूर्ण विधिक परिचर्चा एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह छठे तल, राज्य कर भवन, 5-मीराबाई मार्ग, लखनऊ में संपन्न हुआ ।

NTPC

कार्यक्रम में बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन  जानकी शरण पाण्डेय   मुख्य अतिथिके रूप में उपस्थित रहे । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कर अधिवक्ता सशक्त होंगे तभी जीएसटी व्यवस्था मजबूत होगी । इसके साथ ही जीएसटी कानून से जुड़ी वर्तमान चुनौतियों, कर अधिवक्ताओं की भूमिका तथा बार की गरिमा एवं दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला । इस अवसर पर कर कानून के क्षेत्र में अधिवक्ता के रूप में अपने 50 वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं मूल चंद गुप्ता,  हर भजन सिंह, एस.सी. रस्तोगी एवं खालिद मियां को उनके दीर्घकालिक, समर्पित एवं अनुकरणीय योगदान के लिए अंगवस्त्र  एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान जीएसटी से संबंधित समसामयिक कानूनी प्रावधानों, व्यावहारिक समस्याओं एवं न्यायिक दृष्टिकोण पर सारगर्भित विधिक परिचर्चा आयोजित की गई । परिचर्चा में डॉ.वी.बी. श्रीवास्तव, ओम कुमार, आशीष कुमार त्रिपाठी, कैशर अब्बास एवं अखिलेश श्रीवास्तव द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए । कर अधिवक्ताओं के समक्ष उत्पन्न हो रही व्यावसायिक चुनौतियों तथा उनके कार्यक्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण के संदर्भ में उमेश चन्द्र शुक्ला एवं जयराम श्रीवास्तव द्वारा विचार व्यक्त करते हुए भविष्य में ठोस कार्यवाही की आवश्यकता पर बल दिया गया । कार्यक्रम में कर कानून के क्षेत्र में कार्यरत बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की सहभागिता रही । कार्यक्रम का संचालन अनुपम कुमार द्वारा किया गया । अंत में संघ के महासचिव अश्वनी कुमार अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *