भदोही/ कीटनाशकों के सुरक्षित और विवेकपूर्ण प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त पहल से “ग्रो सेफ फूड” अभियान का क्रियान्यवन किया जाने के उद्देश्य से केन्द्रीय कीटनाशक बोर्ड एवं पंजीयन समिति द्वारा अनुमोदित लेबल दावों के अनुसार कीटनाशकों का संस्तुति प्रयोग हेतु “ग्रो सेफ फूड” अभियान के अन्तर्गत कृषि निदेशालय (कृषि रक्षा अनुभाग) द्वारा प्रदत्त मुद्रित पोस्टर जनपद के सभी लाइसेन्सधारी कीटनाशी विनिर्माताओं / विक्रेताओं को विशाल सिंह, जिलाधिकारी एवं डॉ० शिवाकन्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में निर्देश दिया गया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी रत्नेश कुमार सिंह की उपस्थिति में सभागार में इस अभियान की शुरूआत की गयी। शासन के मन्शा के अनुरूप जनपद में समस्त लाइसेन्सधारी गुणवत्तापूर्ण कृषि रक्षा रसायनों की बिक्री अपने प्रतिष्ठान से करें। साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा जनपद के किसानों से आग्रह किया गया कि कीटनाशी लाइसेन्सधारी बिक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर “ग्रो सेफ फूड” अभियान के पोस्टर पर जो भी सूचनाएं अंकित है उसे अवश्य पढ़े तथा अमल लायें। इस अवसर पर रत्नेश कुमार सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी भदोही द्वारा जनपद के सभी कीटनाशी बिक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया गया कि उक्त अभियान द्वारा पोस्टर तत्काल कार्यालय जिला कृषि रक्षा अधिकारी से प्राप्त करते हुए अपने प्रतिष्ठान में लगाना सुनिश्चित करें अन्यथा सम्बन्धित प्रतिष्ठान के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस अभियान के अवसर पर कृषि विज्ञान बेजवां के प्रभारी डॉ० विश्वेन्दु द्विवेदी एवं कृषि विभाग के डॉ० आदित्य कुमार मिश्रा एवं डॉ० अवधेश कुमार सन्त उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।