वाराणसी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, वाराणसी जिला इकाई ने शुक्रवार को शाम को वाराणसी कैंट स्टेशन के सामने मानसरोवर होटल कैंप कार्यालय पर कैंडल मार्च आयोजित कर वैष्णो देवी यात्रा में प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव ग्रापए नागेश्वर सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल, पूर्व तहसील अध्यक्ष विजय शंकर चौबे, संगठन सहयोगी अनिल राय सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे। सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और कैंडल जलाकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिव नागेश्वर सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं कभी भी और कहीं भी आ सकती हैं, इसलिए हमें हमेशा सतर्क और सावधान रहना चाहिए। उन्होंने दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
