बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद में श्री दुर्गा पूजा उत्सव के अवसर पर 27 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को रिहंदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर परंपरागत रूप से किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारियों व उनके परिवारजनों के साथ बड़ी संख्या में नगरवासी भी उपस्थित रहे। सांस्कृतिक संध्या में सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री गुल सक्सेना और गायक आकाश दुबे ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। सुरीले गीतों और मधुर धुनों से पूरा वातावरण संगीतमय हो उठा। उनकी प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया और उपस्थित जनसमूह तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह के साथ देर तक झूमता रहा।
दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित यह सांस्कृतिक संध्या न केवल मनोरंजन का माध्यम बनी बल्कि एनटीपीसी रिहंद की सांस्कृतिक विविधता और सामुदायिक सहभागिता का प्रतीक भी रही। इस तरह के आयोजनों से कर्मचारियों और नगरवासियों के बीच आपसी सौहार्द और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहन मिलता है। एनटीपीसी रिहंद सदैव अपने कर्मचारियों और समाज को एक साथ जोड़ने वाले सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देता रहा है और आगे भी इस दिशा में सार्थक कदम उठाता रहेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
