इफको फूलपुर में एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी का भव्य स्वागत

फूलपुर, प्रयागराज/ इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। डॉ. अवस्थी को हाल ही में प्रतिष्ठित “रॉसडेल पायनियर अवॉर्ड” और “फर्टिलाइज़र मैन ऑफ इंडिया” के सम्मान से नवाजा गया है। उनकी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर इफको फूलपुर इकाई के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय ग्राम प्रधानों ने हर्ष व्यक्त किया।

डॉ. अवस्थी का स्वागत समारोह बाबूगंज के नजदीक भुलई का पूरा गांव में आयोजित किया गया, जहां इफको प्लांट के आसपास के ग्राम प्रधानों ने उनका अभिनंदन किया। इस स्वागत समारोह में महिला ग्राम प्रधानों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और उनके नेतृत्व की सराहना की।

इस अवसर पर ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने डॉ. अवस्थी को सम्मानित किया और इफको द्वारा किसानों की समृद्धि और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।

डॉ. अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा, “यह सम्मान पूरे इफको परिवार और भारत के मेहनतकश किसानों को समर्पित है। हमारा लक्ष्य देश के किसानों को सशक्त बनाना और कृषि क्षेत्र में नवाचारों को बढ़ावा देना है।”

इफको फूलपुर इकाई के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने इस अवसर पर उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया और उनके मार्गदर्शन में संगठन की निरंतर प्रगति के प्रति विश्वास जताया। इस दौरान वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक इफको फूलपुर इकाई संजय कुदेशिया, जनसम्पर्क अधिकारी स्वयम् प्रकाश, ग्राम प्रधान तिसौरा रेनू देवी पटेल, ग्राम प्रधान पुरे का भुलई पुष्पा देवी, ग्राम प्रधान सराय अब्दुल मलिक मंजू देवी, ग्राम प्रधान पाली निशा देवी, ग्राम प्रधान बाबूगंज शीला देवी, ग्राम प्रधाम कनौजा गुडिया देवी, ग्राम प्रधान कादीपुर हरिश्चंद्र आदि स्थानीय ग्राम प्रधान व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *