यूपी दिवस पर जनपद मण्डल और राज्य स्तर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे

पर्यटन मंत्री ने प्रदेशवासियों से इन सभी आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की

NTPC

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत, सांस्कृतिक चेतना एवं विकासात्मक उपलब्धियों को व्यापक स्तर पर जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का आयोजन 24 से 26 जनवरी, 2026 तक भव्य एवं समारोहपूर्वक किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 24 जनवरी 1950 को प्रदेश का नाम ‘संयुक्त प्रांत’ से परिवर्तित होकर ‘उत्तर प्रदेश’ हुआ था। इसी ऐतिहासिक स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा प्रदेश की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक प्रगति को सशक्त रूप से प्रस्तुत करने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश दिवस को त्रिदिवसीय आयोजन के रूप में मनाया जा रहा है।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि वर्ष 2026 में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन “विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश” थीम के अंतर्गत राजधानी लखनऊ, नोएडा सहित प्रदेश के समस्त जनपदों में एक साथ किया जाएगा। राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल, लखनऊ में संपन्न होगा, जबकि प्रदेश के सभी जनपदों में जनपद-स्तरीय सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक एवं विकासपरक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लखनऊ में होने वाले मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जाएगा, जिससे प्रदेश के साथ-साथ देश-विदेश में रहने वाले उत्तर प्रदेश के नागरिक भी इस उत्सव से जुड़ सकें।

उत्तर प्रदेश दिवस-2026 को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक पहचान दिलाने के उद्देश्य से इसका आयोजन दिल्ली, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों में भी किया जाएगा। शासनादेश के अनुसार फिजी, मॉरीशस, मालदीव, सिंगापुर, थाईलैंड सहित अन्य देशोंमें स्थित भारतीय दूतावासों के सहयोग से उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाएगा। 

श्री जयवीर ने अपील किया है कि इस ऐतिहासिक आयोजन में सभी प्रदेशवासी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और उत्तर प्रदेश के नए, वैभवशाली उदय के स्वरूप को साक्षात देखने का अवसर प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर पूरे प्रदेश के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट से जुड़े स्टॉल लगाए गए हैं, जहाँ आगंतुक अपने-अपने जिलों की प्रगति, परंपरा और विकास यात्रा का अवलोकन कर सकेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के विचार सुनने का भी यह एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। मंत्री जयवीर सिंह ने विश्वास जताया कि प्रदेशवासी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे।

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसके ठीक अगले दिन 26 जनवरी को हमारे राष्ट्र का महान पर्व गणतंत्र दिवस पूरे देश में हर्षाेल्लास और गरिमा के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर भी उन्होंने सभी को हृदय से बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आयोजन लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल एवं नोएडा स्थित शिल्पग्राम में होगा, जबकि मुंबई सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का आयोजन इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी किया जाएगा। 

साथ ही यह भी तय किया गया है कि नोएडा स्थित शिल्पग्राम में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में उपरोक्त देशों के राजदूतों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। प्रशासन ने संबंधित विभागों से उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के भव्य एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *