काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता- 2025: ब्लॉक तथा जोन स्तरीय खेलों का भव्य शुभारंभ 

विकासखंड स्तर पर न्याय पंचायत स्तरीय विजेता प्रतिभागियों तथा जोन स्तर पर विद्यालय स्तर के विजेता प्रतिभागियों का  मुकाबला शुरू , आज कुल 32818 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल 859 विजेता घोषित किए गए।

वाराणसी। काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत तीन विकास खंडो आराजीलाइंस, काशी विद्यापीठ,सेवापुरी और नगर क्षेत्र के पांच जोनो आदमपुर,वरुणापार, भेलूपुर ,कोतवाली,दशाश्वमेध में भव्य शुभारंभ हुआ ।

विभिन्न आयु वर्गों अंडर 11, 11 से 14 ,14 से 18,18  से40, 40 वर्ष से अधिक  वर्ग में विभिन्न खेलों में कुल 32818 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।

जिसमे खो खो 1913 कबड्डी मे 3399, एथलेटिक्स मे 18398 रस्सी कूद 2830,चिन अप .940, पुस अप मे 983,रस्सकसी मे 199वॉलीबाल 2466 बैंडमिंटन 1514,कुश्ती 42  प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न आयु वर्गों और खेलो में  आज 859 प्रतिभागी विजेता रहे।

आज के प्रतियोगिताओ का  आयोजन ब्लॉक तथा जोन मे कुल 8 स्थलों पर हुआ। सेवापुरी ब्लाक में 1332 आरजी लाइंस ब्लॉक में 648 काशी विद्यापीठ ब्लाक में 960 आदमपुर में 4391 वरुण पार में 17748 भेलूपुर में 3540 कोतवाली में 4418 तथा दशाश्वेमेध में 3727 प्रतिभागी रहे। आज के विभिन्न खेलो को देखने के लिए कुल 68512 दर्शक उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि ज़ोन स्तर  पर विद्यालय स्तर के विजेता प्रतिभागियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा विकासखंड स्तर पर न्याय पंचायत स्तरीय खेलों के विजेता प्रतिभागियों के मुकाबले हुए।

आज के खेलो मे जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्तिथि रही जिसमे आदमपुर जोन के काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का उद्घाटन महापौर डॉ अशोक कुमार तिवारी के कर कमरों द्वारा किया गया। महापौर ने हरी झंडी दिखाकर एवं कपोत उड़ाकर कार्यक्रम का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। जगदीश त्रिपाठी इस मौके पर उपस्थित थे।

  विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी द्वारा श्री कमलाकर चौबे आदर्श इंटर कॉलेज में आयोजित आदमपुर जोन की जोन स्तरीय काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता- 2025* के औपचारिक उद्घाटन के पश्चात मार्च पास्ट से सलामी ली गई एवं क्लैपर बजाकर ट्रैक एंड फील्ड खेलकूद कार्यक्रमों का उद्घाटन किया गया साथ ही साथ प्रतिभागिता करने वाले बच्चों को प्रतिभागिता सर्टिफिकेट वितरित किया गया।  सेवापुरी में धर्मेन्द्र सिंह एम०एल०सी०, अभिषेक दूबे मण्डल अध्यक्ष सेवापुरी भाजपा

 विवेक सिंह मण्डल अध्यक्ष कालिकाधाम भाजपा, संदीप सिंह काशी सांसद खेल संयोजक सेवापुरी, उप जिलाधिकारी  राजातालाब , विकास खंड अराजी लाइंस में मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा विधान परिषद सदस्य, सुनील पटेल विधायक रोहनिया, वरुणापार जोन में मुख्य अतिथि प्रदीप अग्रहरि भाजपा महानगर अध्यक्ष, काशी विद्यापीठ में श्रीमती पूनम मौर्या जिला पंचायत अध्यक्ष, सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैंट दशाश्वमेध जोन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *