करीमनगर। एनटीपीसी कार्यकारी संघ (आर एंड टी) द्वारा 15 सितंबर को इंजीनियर्स दिवस समारोह का आयोजन एनटीपीसी रामागुंडम एवं तेलंगाना परियोजना में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अंबर किशोर झा, आईपीएस, पुलिस आयुक्त, रामागुंडम तथा विशिष्ट अतिथि सी.के. सामंत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के महासचिव नितेश कुमार और अध्यक्ष महेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया।

मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और महासचिव ने अपने संबोधन में इंजीनियरों की राष्ट्र निर्माण में भूमिका और सतत विकास में एनटीपीसी के योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में एक आकर्षक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें नन्हीं बालिकाओं ने कुचिपुड़ी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
