बालिकाओं को स्वप्न देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा देता जेम अभियान
औराया। बालिका सशक्तिकरण अभियान, 2025 का उद्घाटन समारोह 21 मई 2025 को एनटीपीसी औरैया परियोजना में सी.एस.आर. नीति के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सुभाशीष गुहा, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी औरैया एवं श्रीमती मंजरी गुहा, अध्यक्षा, जागृति महिला मंडल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय त्रिपाठी, कार्यकारी निदेशक, गेल पाता एवं बी. के. कुल्लू, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), गेल पाता, की उपस्थिति ने प्रतिभागी बालिकाओं को उत्साह और प्रेरणा प्रदान की।

इस वर्ष के बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम में परियोजना प्रभावित गाँवों के आठ सरकारी विद्यालयों से 40 बालिकाएं शामिल की गई हैं। कार्यक्रम में “शिक्षा” विषय पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें बालिकाओं को सशक्त बनाने में शिक्षा की भूमिका को प्रभावशाली रूप से प्रदर्शित किया गया।
मुख्य अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रेरणादायक भाषण दिए गए, जिनमें बालिकाओं को ऊँचे लक्ष्य निर्धारित करने और उपलब्ध अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण पूर्व जेम प्रतिभागियों के अनुभव साझा करने का अवसर रहा, जो वर्तमान में सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत हैं। उन्होंने अपने अनुभवों और प्रगति की प्रेरक कहानियाँ साझा कीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वे बालिकाएँ रहीं, जो जेम कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
