गोपी राधा की दो छात्राओं ने किया जनपद टॉप

– प्रज्ञा कपूर ने 95 प्रतिशत अंक के साथ 7वां व चित्रांशी ने 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 10वां स्थान किया प्राप्त
– विद्यालय का रहा 98 प्रतिशत परिणाम

वाराणसीः गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की दो छात्राओं ने जिले की टॉपर सूची में शामिल होकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। गोपी राधा की अंग्रेजी माध्यम की छात्रा प्रज्ञा कपूर को 600 में 570 अंक प्राप्त करते 95 प्रतिशत के साथ जिले में सातवां स्थान मिला। वहीं हिन्दी माध्यम की चित्रांशी कुशवाहा को 600 में 566 अंक मिले। 94.33 प्रतिशत के साथ चित्रांशी ने जिले में 10वां स्थान प्राप्त किया।

दोनों मेधावी छात्राओं को स्कूल की निदेशिका डा0 शालिनी शाह व प्रधानाचार्या श्रीमती नीति जायसवाल ने लड्डू खिलाकर बधाई दी। निदेशिका ने दोनों छात्राओं को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुश्री स्मृति साह व उप निदेशिका सुश्री सलोनी शाह ने मेधावियों को सम्मानित किया। इसके अलावा कक्षा 10 व 12 में 98 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की है। कक्षा 10 में कुल 159 छात्राओं में 156 ने सफलता हासिल की वहीं इण्टरमीडिएट में कुल 197 में 194 छात्राओं को सफलता मिली।

हाईस्कूल में प्रज्ञा कपूर ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम व जिले में 7वें स्थान पर रहीं। वहीं चित्रांशी कुशवाहा ने 94.33 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में दूसरा व जिले में 10वां स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर रिया गुप्ता ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय के अंग्रेजी माध्यम की सभी हाईस्कूल की छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। इण्टरमीडिएट में ओवरआल टॉपर स्नेहा यादव ने 83 प्रतिशत अंक पाकर सभी वर्गों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रतिष्ठा जायसवाल ने 82.6 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे एवं सर्वदा व जाह्नवी चक्रवाल ने 80.6 अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में अंग्रेजी माध्यम के विज्ञान वर्ग, हिन्दी माध्यम का वाणिज्य वर्ग का शत प्रतिशत परिणाम रहा।  

इस अवसर पर विद्यालय के कंप्यूटर सेंटर में हाईटेक व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी। मुफ्त वाई फाई की मदद से बच्चे अपने मोबाइलों पर भी अपना परिणाम देख रहे थे। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार शाह, उप प्रबंधक डॉ.अभिनव भट्ट ने सभी मेधावी छात्राओं और विद्यालय की प्रधानाचार्या व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *