महाकुंभ में गूंजेगी वैश्विक संस्कृति : 22-23 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का संगम

12 देशों के 142 कलाकार ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की अवधारणा पर महाकुंभ प्रयागराज में देंगे प्रस्तुति

लखनऊ: महाकुंभ 2025 के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नृत्य और संगीत महोत्सव के 10वें संस्करण का आयोजन 22-23 फरवरी को प्रयागराज में किया जाएगा। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के सहयोग से आयोजित इस महोत्सव में 12 देशों के 142 अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक उत्सव के दौरान अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का प्रतिनिधिमंडल 18-23 फरवरी तक लखनऊ और प्रयागराज की यात्रा करेगा। कार्यक्रम के तहत लखनऊ में 19-20 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में करेंगे। प्रयागराज में 22-23 फरवरी के दौरान भव्य प्रस्तुतियां होंगी। महोत्सव के दौरान विभिन्न देशों के सांस्कृतिक दल गंगा पंडाल एवं महाकुंभ के अन्य मंचों पर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इनमें दक्षिण अफ्रीका, मंगोलिया, वियतनाम, फिजी, मलेशिया, किर्गिजस्तान, रूस, रवांडा, बांग्लादेश, मालदीव और फिलीपींस के कलाकार शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह महोत्सव न केवल भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाएगा, बल्कि विभिन्न देशों की पारंपरिक और समकालीन कला शैलियों को भी एक मंच पर लाकर वैश्विक संस्कृति के आदान-प्रदान के लिए प्रोत्साहित करेगा और वैश्विक सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूत करेगा। बता दें कि आईसीसीआर द्वारा दी जाने वाली विशेष प्रस्तुतियों की कोरियोग्राफी सुश्री रानी खानम करेंगी। उनके निर्देशन में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रदर्शन किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *