वाराणसी।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के 27वें दीक्षांत समारोह में
प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में नवाचार, तकनीकी अपनत्व एवं ग्रामीण स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु
सुमन देवी, वाराणसी को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं श्रीमती आनंदीबेन पटेल, माननीय राज्यपाल, उत्तर प्रदेश एवं कुलाधिपति।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे श्री बलदेव सिंह औलख, माननीय राज्य मंत्री।
जबकि अंतरराष्ट्रीय अतिथि के रूप में डॉ. साइमन हे, निदेशक, इंटरनेशनल पोटैटो सेंटर, लीमा (पेरू) उपस्थित रहे।
इस सम्मान के पीछे कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) वाराणसी की अहम भूमिका रही।
डॉ. नवीन कुमार सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, तथा उनकी संपूर्ण वैज्ञानिक टीम के
निरंतर सहयोग, तकनीकी मार्गदर्शन और प्रशिक्षण से यह उपलब्धि संभव हो सकी। सुमन देवी ने प्राकृतिक खेती को स्वरोजगार का प्रभावशाली माध्यम बनाकरन केवल स्वयं को सशक्त किया, बल्कि अनेक किसानों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी दी। यह सम्मान केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि उस टीमवर्क, नवाचार और समर्पण की पहचान है,
जो ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
