चन्दौली । मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अन्तर्गत आज 30 अक्टूबर 2025 को मॉ हंस वाहिनी महिला महाविद्यालय गंजख्वाजा बसनी चन्दौली में जन जागरूकता अभियान तथा ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं, यथा कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना सामान्य/कोविड, स्पांशरशिप योजना, विधवा पेंशन योजना, विधवा पुत्री विवाह, दत्पत्ति पुरूस्कार योजना, वन स्टाप सेन्टर योजना, चाइल्ड हेल्प लाइन, राजकीय दत्तक ग्रहण इकाई, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, बाल श्रम, पॉक्सों एक्ट आदि के बारे में विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित आम जनमानस को विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही बच्चों व महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबर जैसे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 महिला हेल्पलाइन 181 पुलिस हेल्पलाइन 112 वूमेन पावर लाइन 1090 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, आर.पी.एफ.हेल्प लाइन 139 आदि नंबरों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच बैड टच के बारे में घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि कानूनी प्रावधानों सहित पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।

