एनटीपीसी दादरी में बालिका सशक्तिकरण अभियान  2025 का शुभारंभ

गौतमबुद्ध नगर। एनटीपीसी दादरी द्वारा दिनांक 20 मई 2025 को बालिका सशक्तिकरण अभियान  2025 का शुभारंभ किया गया। यह चार सप्ताह का आवासीय शिविर 16 जून 2025 तक चलेगा, जिसमें आस-पास के गाँवों के सरकारी विद्यालयों से कुल 120 बालिकाएं भाग लेंगी। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश की बालिकाओं को जीवन के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

कार्यक्रम का शुभारंभ एनटीपीसी दादरी के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख के. चंद्रमौलि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, सीआईएसएफ कमांडेंट, विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण, मीडिया प्रतिनिधि, चयनित बालिकाएं एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।

शिविर की शुरुआत एनटीपीसी गीत और स्वागत भाषण के साथ हुई। तत्पश्चात जेम पर आधारित एक प्रेरणादायक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। पिछले वर्षों की जेम बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने उत्साह और प्रतिभा को दर्शाया।

इस अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को शारीरिक, मानसिक, शैक्षणिक और नैतिक विकास की दिशा में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हें संवाद कौशल, कंप्यूटर साक्षरता, योग, आत्मरक्षा, संगीत, नृत्य, कला, विज्ञान और नेतृत्व क्षमता से जुड़े विभिन्न विषयों की कार्यशालाओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम में श्री चंद्रमौली ने अपने संबोधन में कहा कि “एनटीपीसी केवल ऊर्जा उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में सतत और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जेम के माध्यम से हम ग्रामीण बालिकाओं को ऐसा मंच दे रहे हैं, जहाँ वे अपने सपनों को आकार दे सकें।”

यह पहल इस बात का उदाहरण है कि कैसे एक सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए भविष्य की पीढ़ियों को संवारने में अग्रसर है। शिविर के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10 बालिकाओं को एनटीपीसी टाउनशिप स्थित डीपीएस/डीएवी विद्यालयों में छठी से बारहवीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। एनटीपीसी की यह पहल समाज में शिक्षा, समानता और सशक्तिकरण के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *