लखनऊ/ सहकारिता विभाग में संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक से अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक तथा उपायुक्त एवं उप निबंधक पद से संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक तथा सहायक आयुक्त सहकारिता से उपायुक्त एवं उपनिबंधक पदों पर पदोन्नति पाने वालो की सूची जारी की गई है..
उदय भान, श्रीमती कल्पना लाल, संजीव कुमार राय, राजेश कुमार सिंह, दीपक सिहं, आर. एस. सेंगर, अशोक कुमार, आदित्य कुमार दुबे को अपर आयुक्त एंव अपर निबंधक सहकारिता के पद पर पदोन्नति दी गई। साथ ही साथ 11 उप आयुक्त एंव उप निबंधको को सयुंक्त आयुक्त एंव सयुंक्त निबंधक के पदो पर पदोन्नति दी गई, जिसमें अभय सिंह, अनूप कुमार द्विवेदी, रत्नाकर सिहं, वीर विक्रम सिंह, प्रमोद वीर आर्य, आलोक कुमार सिंह,श्रीमती सोमी सिहं, विकास कुमार, श्रीमती अरूणाक्षी मिश्रा, अरविंद प्रकाश, सवीन्द्र सिहं को पदोन्नति का लाभ मिला है.
इसी प्रकार जनपद स्तर क़े अधिकारियों सहायक आयुक्त एंव सहायक निबंधक से उप आयुक्त एंव उप निबंधक पद पर 11 अधिकारी प्रोन्नत किये गए जिसमें श्री दीपक थरेजा, अमित कुमार पाण्डेय, लोकेश त्रिपाठी, प्रदीप कुमार सिंह, आशीष श्रीवास्तव, नवीन चन्द्र शुक्ला, मोहशीन जमील,श्री अखिलेश प्रताप सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, ब्रजकिशोर मिश्रा,श्रीमती विवेका सिहं को उपायुक्त पदों पर पदोन्नति दी गई…
जे पी एस राठौर सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने सभी प्रोन्नत अपर आयुक्त एवं अपर निबंधकों, सयुंक्त आयुक्त एंव सयुंक्त निबंधकों, उपायुक्त एवं उपनिबंधको को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी | सहकारिता मंत्री ने कहा की योगी सरकार ने विगत वर्षों में सहकारिता विभाग को गति देनें का कार्य किया है…. ऐसे में इन पदोंन्नतियों से सहकारी आंदोलन को न सिर्फ नई ऊर्जा मिलेगी, बल्कि पदोन्नत अधिकारियों के कुशल कार्य से सहकारिता विभाग को गति मिलेगी……!

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
