चन्दौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में विकास खण्ड-नियामताबाद एवं नौगढ़ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजित कार्यक्रम में सम्पन्न कराये गये सामूहिक विवाह के जोड़ों को शासन द्वारा निर्धारित उपहार सामग्री का वितरण किया गया।


आयोजित कार्यक्रम नक्षत्र लॉन में विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल , नौगढ़ विकास खण्ड परिसर में मा० विधायक चकिया श्री कैलाश खरवार जी द्वारा नव दाम्पत्य को सुखमय जीवन यापन करने हेतु आशीर्वाद देते हुवे उज्ज्वल भविष्य की कमाना की कामना की गई। जिसमें विकास खण्ड-नियामताबाद के 33 जोड़े, चहनियाँ के 07 जोड़े, धानापुर के 04 जोड़े, सकलडीहा के 04 जोड़े, न०पा० पं0 दीनदयाल उपा० नगर के 05 जोड़े, न०पं० सदर के 06 जोड़े एवं न० पं० सैयदराजा के 01 जोड़े व विकास खण्ड-नौगढ़, के 33 जोड़े, चकिया के 02जोडे, एवं न0पं0- चकिया के 03 जोड़े। जिसमें ओ बी सी के 12, एस सी के 82 तथा मुस्लिम के 4 जोड़ो का विधि विधान पूर्वक विवाह/ निकाह सम्पन्न कराया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
