बनारस रेल इंजन कारखाना में “स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने दिलायी स्वच्छता शपथ

काफी संख्या में बरेका विभागाध्यक्षगण,अधिकारी एवं कर्मचारी ने सहभागिता की

बनारस रेल इंजन कारखाना ने स्वच्छता अभियान 2025 के तहत शपथ लेकर शुरू किया अभियान

  • बरेका में 01 से 15 अगस्‍त 2025 तक कई कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन
    वाराणसी बरेका में स्वच्छता अभियान 2025 का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ किया गया। बरेका प्रशासन भवन के स्वागती हॉल में
    महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों
    और कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति सजगता और ईमानदारीपूर्वक साफ-सफाई को लेकर अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करने की शपथ
    ली। इसी क्रम में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील ने बरेका कर्मशाला में अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की
    शपथ दिलाई।
    तत्पश्चात महाप्रबंधक सहित उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता में सबकी भागीदारी हेतु बनायी गयी
    सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खींचा कर स्वच्छता में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में महिला रेल
    कर्मियों में भारी उत्साह दिखा। स्‍वच्‍छता अभियान 2025 की विषय वस्तु “स्वच्छता सभी का दायित्व है” और इसके अंतर्गत देश भर
    में स्वच्छता के प्रयासों में नागरिकों की भागीदारी और सामूहिक कार्यों की भावना को प्रज्वलित किया जाएगा। 01 से 15 अगस्‍त तक
    चलने वाले इस अभियान के दौरान बरेका की ओर से रेल कर्मचारियों, अधिकारियों व उनके परिजनों साथ ही आमलोगों के बीच पीए
    सिस्टम द्वारा व्यापक जागरूकता के माध्यम से प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करना, स्‍वच्‍छता शपथ, कॉलोनियों, कार्यालयों,
    कैंटीन, वर्कशॉप स्थित रेलवे ट्रैक की गहन सफाई अभियान, परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु वृक्षारोपण, सभी जल उपचार संयंत्र, फिल्टर
    संयंत्रों सहित जल प्रतिष्ठान, पूर्व और पश्चात निस्पंदन गुणवत्ता वाले जल के लिए, फिल्‍ट्रेशन प्‍लांट में साफ-सफाई और स्‍वच्‍छता की
    जॉंच करना, प्रशासनिक भवन और कार्यशाला में पेयजल नल क्षेत्र को स्‍वच्‍छ बनाने के लिए अभियान, कार्यशाला क्षेत्र में हाइड्रेंट
    पाइपों की उचित व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने और स्‍वच्‍छता सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को शिक्षित करना, कार्यालयों,
    कॉलोनियों, अस्‍पतालों, विद्यालयों में सभी जल संयंत्रों का गहण नि‍रीक्षण करना इत्यादि सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया
    जाएगा ।
    स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में बरेका के प्रमुख मुख्‍य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्‍ताव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक
    इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक अग्रवाल, प्रधान वित्त सलाहकार मुक्‍तेश मित्‍तल, प्रमुख मुख्य
    इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ल, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्‍य सुरक्षा आयुक्‍त देवराज कुमार मौर्य, प्रमुख मुख्य चिकित्सा
    अधिकारी देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी-प्रशासन लालजी चौधरी, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन
    सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चन्द्रा, मुख्य संरक्षा अधिकारी रामजन्म चौबे, बरेका कर्मचारी परिषद सदस्‍य सहित मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चन्द्रा, मुख्य संरक्षा अधिकारी रामजन्म चौबे, बरेका कर्मचारी परिषद सदस्‍य सहित
  • काफी संख्या में बरेका विभागाध्यक्षगण, अधिकारी एवं कर्मचारी ने सहभागिता की।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *