दर्रीपाली ।एनटीपीसी दर्रीपाली ने अपने प्रमुख CSR पहल, गर्ल एम्पावरमेंट मिशन (जेम) के तहत जेम विंटर वर्कशॉप-2025 का सोमवार, 29 दिसंबर 2025 को प्रोजेक्ट के कोणार्क ऑडिटोरियम में सफलता पूर्वक समापन किया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी दर्रीपाली के प्रोजेक्ट हेड फैज़ तैयब मुख्य अतिथि के रूप में और अभिलाषा लेडीज़ क्लब (दर्रीपाली) की अध्यक्ष श्रीमती तज़ीन जावेद सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद थीं। इस कार्यक्रम में रविंद्र शर्मा, जनरल मैनेजर (O&M); इपिल बागे, जनरल मैनेजर (ऑपरेशन और FM); राधेश्याम मौर्य, जनरल मैनेजर (मेंटेनेंस और ADM) और दरलीपल्ली STPP के डिपार्टमेंट हेड, साथ ही विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम में आस-पास के स्कूलों के हेडमास्टर और सरपंच- लुइसिंग ग्राम पंचायत, और भाग लेने वाली GEM छात्राओं के माता-पिता भी मौजूद थे।


एक हफ्ते की इस आवासीय वर्कशॉप में एनटीपीसी दरलीपल्ली प्रोजेक्ट के आस-पास के गांवों के 9 सरकारी स्कूलों की 120 लड़कियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से बुनियादी शिक्षा, पर्यावरण जागरूकता, स्वास्थ्य और स्वच्छता, कंप्यूटर और कला शिक्षा, योग, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे प्रमुख क्षेत्रों को शामिल किया गया था। इस पहल के तहत, कुल प्रतिभागियों में से 9 होनहार लड़कियों को BBPS स्कूल, एनटीपीसी दरलीपल्ली में कक्षा VI में एडमिशन दिलाया गया है। एनटीपीसी इन छात्राओं की कक्षा X तक की शिक्षा पूरी होने तक स्कूल फीस सहित सभी शैक्षिक खर्चों का वहन करेगा।

जेम कार्यक्रम एनटीपीसी की प्रमुख CSR पहलों में से एक है, जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाना है, जिससे उनके भविष्य के लिए बेहतर अवसर पैदा हो सकें।
वर्कशॉप के समापन पर, प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे इस कार्यक्रम ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया और उन्हें एक उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया। गर्ल एम्पावरमेंट मिशन के माध्यम से, एनटीपीसी दरलीपल्ली समुदाय के भीतर सशक्तिकरण, समानता और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को लगातार प्रदर्शित कर रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
