गौतमबुद्धनगर। एनटीपीसी दादरी में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। इस अवसर पर चंद्रमौली काशिना, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी), ए.के. मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्रीमती दुर्गा कुमारी, अध्यक्षा (जागृति समाज), महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, एनटीपीसी कर्मचारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान, विद्यालयों के प्राचार्य, यूनियन/संघ, कल्याण निकाय प्रतिनिधि, विद्युत नगर निवासी एवं स्कूली बच्चों की उपस्थिति रही।
स्टेडियम से टी-गेट तक स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। गांधी जयंती पर सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और स्वच्छता शपथ ली। साथ ही महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी पर आधारित एक क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इसके अतिरिक्त स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक कई अन्य स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
