खुर्जा परियोजना में श्रमिकों के लिए लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

बुलंदशहर। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की खुर्जा सुपर थर्मल पावर परियोजना में 2 अगस्त 2025 को श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन L&T परिसर में अमेयश अस्पताल के सहयोग से  किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य परियोजना स्थल पर कार्यरत श्रमिकों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना तथा उन्हें ईएसआईसी  की योजनाओं एवं उनके लाभों के बारे में जानकारी देना था। शिविर में आए श्रमिकों और उनके परिजनों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवा वितरित की गई। उन्हें मेडिकल बीमा योजनाओं और ईएसआईसी के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस शिविर का उद्घाटन टीएचडीसी  के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग (HR&A) के वरिष्ठ प्रबंधक  दिलीप कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर L&T के वरिष्ठ प्रबंधक संजय दूबे तथा टीएचडीसी  के सहायक प्रबंधक  सूर्य नारायण सिंह भी उपस्थित रहे। टीएचडीसी  द्वारा आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर श्रमिकों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति उनकी संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता को दर्शाता है। टीएचडीसी  प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता दी जाती रहेगी, जिससे परियोजना से जुड़े सभी श्रमिकों एवं उनके परिवारों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सकेगा। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *