राँची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के जन आरोग्य केन्द्र, गांधीनगर में आज 22 जनवरी, 2026 को नि:शुल्क मोतियाबिंद जाँच एवं लेंस प्रत्यारोपण स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 127 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई, जिसमें 30 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। इन सभी मरीजों की नि:शुल्क सर्जरी गांधीनगर अस्पताल में की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं तथा हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर एवं हाइपरटेंशन की भी नि:शुल्क जाँच की गई।

शिविर के सफल आयोजन में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। प्रमुख रूप से डॉ. राजकुमार (सीएमएस, सीसीएल), डॉ. भरत सिंह (सीएमओ, गांधीनगर इंचार्ज), डॉ. प्रीति तिग्गा (सीएमओ, सीएसआर, इंचार्ज), डॉ. अनिता होरो, डॉ. रजनी कुजूर, डॉ. अम्बरीश, डॉ. असीमा तिग्गा, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ. लेटगाउगीं मुन्ना कुमार सिंह सहित सभी पैरामेडिकल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सीसीएल द्वारा इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
