उद्घाटन लीग मैच में अश्वनी चक्रवाल और प्रियांशु यादव ने पहला मैच जीता
वाराणसी । ईंगलिसियालाइन स्थित श्रीमती चंद्रा त्रिपाठी स्मृति क्रीड़ा कक्ष में आज से प्रारम्भ चतुर्थ स्वर्गीय रामाज्ञा सिंह स्मारक जिला कैरम प्रतियोगिता के उद्घाटन लीग मैच में अश्वनी चक्रवाल, और प्रियांशु यादव ने जीत हासिल करते हुये पूर्ण अंक जुटाये। लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता के आज खेले गए के मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे अश्विनी चकरवाल ने श्री प्रसाद को 25= 8 और 25=0 से प्रियांशु यादव ने प्रशांत कुमार को 21=9 23 = 6 पराजित करके पूर्ण अंक हासिल किया. समाचार देने तक अन्य मैच जारी रहे।

प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कैरम बोर्ड पर गोंटियां स्ट्राइक करके किया, मैचों का संचालन प्रतियोगिता के प्रधान निर्णायक इंटरनेशनल रेफरी श्री रमेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में शाहिद जमाल नूरन खान कृष्ण दयाल यादव प्रियांशु यादव ने किया। इस अवसर प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अश्विनी चक्रवाल सहित एसोसिएशन के तमाम सदस्य और खिलाडी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रुप से सर्वश्री अशोक कुमार सिंह, रेणुका राय, रवि आर्या, अभिषेक विश्वकर्मा, श्री प्रसाद, जमुना धर उर्फ झुनझुन गुप्ता, विनोद यादव, गौरव गुप्ता, शिवदयाल यादव, नूरन खान, प्रियांशु यादव, शाहिद जमाल, कृष्ण दयाल यादव, प्रशांत कुमार, वैभव, अश्वनी मौर्या, हर्षित केसरी आदि ने भाग लिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
