चतुर्थ स्वर्गीय रामाज्ञा सिंह स्मृति जिला कैरम  प्रतियोगिता सम्पन्न 

 अश्वनी को हराकर कृष्णा दयाल बने टूर्नामेंट विजेता   

  दोनों सेमीफइनल में हुई जोरदार भिडन्त में एक एक अंक के लिये जम कर जूझे गौरव, शिवदयाल. अश्वनी ओर कृष्ण दयाल.*

वाराणसी । ईंगलिसियालाइन स्थित श्रीमती चंद्रा त्रिपाठी स्मृति क्रीडाकक्ष  में चल रहे चतुर्थ स्वर्गीय रामाज्ञा सिंह स्मारक जिला कैरम प्रतियोगिता के  फाइनल मुकाबले में  उत्तर प्रदेश के नंबर दो खिलाड़ी प्रतिभावान कृष्ण दयाल यादव ने अनुभवी खिलाड़ी अश्विनी चकवाल को तीन संघर्षपूर्ण  सेटों में 19=22,25-10 और 25=12 से हराकर प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा कर लिया।      

   इससे पूर्व खेले गये दोनों सेमीफइनल मुकबलों में सीनियर खिलाड़ी अश्विनी चक्रवाल का युवा प्रतिभावान खिलाडी गौरव गुप्ता से और नेशनल युवा खिलाडी शिवदयाल यादव का अपने ही चचरे भाई और यू0 पी0  के नम्बर दो खिलाडी रहे प्रतिभाशाली कृष्ण दयाल यादव से  जोरदार टक्कर हुई, जिसमें चारों खिलाडियों में एक एक अंक के लिये गेम के अन्तिम बोर्ड तक रोमांचक संघर्ष हुआ जिसमें अश्वनी चक्रवाल नेसंघर्ष पूर्ण  दो सेटों में गौरव गुप्ता को 16=12 और 25=21 से हराया तो वहीं कृष्ण दयाल यादव ने शिव दयाल यादव को दो पर संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 18=17और 25=18से पराजित करके फाइनल तक का शानदार सफर  पूरा किया। मैचों का कुशल संचालन  प्रधान  निर्णायक  इंटरनेशनल रेफरी रमेश कुमार वर्मा  की देखरेख में अभिषेक विश्वकर्मा, हर्षित केशरी, शाहिद जमाल, अश्वनी मौर्या, श्रीप्रसाद सोनी, ने किया।

 फाइनल मैच की समाप्ति के तुरंत बाद हुए समापन समारोह में विजेता उपविजेता खिलाड़ियों  सहित अंतिम आठ स्थान तक पहुंचने वाले सभी खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्र वितरित किया. अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि आगामी 25 और 26 अक्टूबर को जीवनदीप में होने वाले स्टेट रैंकिंग कैरम प्रतियोगिता में वाराणसी का जो भी खिलाड़ी अंतिम चार में अपनी जगह बनाएगा उसको वाराणसी कैरम एसोसिएशन की ओर से विशेष रूप से नगद पुरस्कार के साथ अलग से सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेंट के ऑफिशियल रिजल्ट और खिलाड़ियों की रैंकिंग की घोषणा प्रधान निर्णायक  रमेश वर्मा ने  किया  कार्यक्रम का संचालन  अशोक कुमार सिंह ने और आयोजन सचिव अश्विनी चक्रवाल ने प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले सभी  खिलाड़ियो, निर्णायकों, बेहतरीन और कवरेज के लिए मीडिया जगत का आभार और  धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *