वाराणसी। वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन और पटेल स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में होने वाली चतुर्थ स्वर्गीय रामाज्ञा सिंह स्मृति जिला कैरम प्रतियोगिता 20 सितंबर को सायं 6:00 बजे से इंगलिसियालाइन स्थित श्रीमती चंद्र त्रिपाठी स्मृति क्रीडा कक्ष में शुरू होगी। लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में जिले के सभी नामांकित खिलाड़ियों सहित लगभग कुल 24 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कल 20 सितंबर को सांय 6:00 बजे से प्रारंभ होने वाली प्रतियोगिता के सभी मैच 27 सितंबर तक प्रति दिन सायं 6:00 बजे से रात 9:00 बजे के मध्य दो सत्र में कराए जाएंगे। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अश्विनी चक्रवाल और प्रतियोगिता के प्रधान निर्णायक इंटरनेशनल रेफरी रमेश कुमार वर्मा होंगे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
