एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय द्वारा चौथा बोन मिनरल डेंसिटी शिविर का किया गया आयोजन

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा आयोजित प्रीवेंटिव हेल्थ पहल के तहत चौथा बोन मिनरल डेंसिटी (BMD) कैंप 23 जनवरी 2025 को विंध्य अस्पताल में संपन्न हुआ। इस कैंप में प्रमुख अतिथि राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) और श्रीमती त्रिवेणी पाला, प्रभारी कल्याण (सुहासिनी संघ) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कैंप का मुख्य उद्देश्य ऑस्टियोपोरोसिस के बारे में जागरूकता फैलाना और स्वस्थ हड्डी को बढ़ावा देना था। इस मौके पर डॉ. दीपक डे, ऑर्थोपेडिक सर्जन ने बोन मिनरल डेंसिटी (BMD) परीक्षण के महत्व पर विस्तार से चर्चा की और ऑस्टियोपोरोसिस के खतरनाक प्रभावों जैसे फ्रैक्चर, कार्य से अनुपस्थिति और आर्थिक बोझ के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि स्वस्थ कर्मचारी एक संस्थान की उत्पादकता में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं।


वहीं, डॉ. प्रतिमा महेंद्र, सीनियर स्पेशलिस्ट (विंध्य अस्पताल) ने हड्डियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में सही पोषण, सूर्य के प्रकाश और नियमित व्यायाम की भूमिका को स्पष्ट किया। उन्होंने यह बताया कि विटामिन D, जो सूर्य की रोशनी से मिलता है, कैल्शियम के अवशोषण में अहम भूमिका निभाता है, जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं। इसके अलावा उन्होंने तिल और रागी जैसी कैल्शियम से भरपूर अन्य खाद्य पदार्थों का सुझाव दिया, ताकि हड्डियों को मजबूती मिल सके।
इस कैंप का समन्वय डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ, सीनियर स्पेशलिस्ट (विंध्य अस्पताल) और  सुरजन सिंह राजपूत (सहायक अधिकारी) ने किया। यह पहल पिछले वर्षों की तरह मरीजों के हड्डी स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, जिसमें शीघ्र पहचान, इलाज और फॉलो-अप शामिल है। एनटीपीसी विंध्याचल अपनी प्रतिबद्धता के साथ कर्मचारियों और समुदाय की भलाई में योगदान करता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *