अंबानी परिवार की चार पीढ़ियों ने महाकुंभ में किया पवित्र स्नान

प्रयागराज,: देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज अपनी माता, पुत्रों और पौत्रों के साथ प्रयागराज में महाकुंभ के पवित्र अवसर पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

मुकेश अंबानी के साथ उनकी माता कोकिलाबेन, पुत्र आकाश और अनंत, पुत्रवधुएं श्लोका और राधिका, पौत्र-पौत्रियां पृथ्वी और वेदा, तथा बहनें दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी भी मौजूद रहीं। इसके अलावा, अंबानी परिवार के साथ श्री अंबानी की सास पूनमबेन दलाल और साली ममताबेन दलाल ने भी संगम में स्नान किया।

अंबानी परिवार की चार पीढ़ियों ने लाखों श्रद्धालुओं के साथ गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाई। इस अवसर पर निरंजनी अखाड़ा के स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने गंगा पूजन कराया। इसके बाद मुकेश अंबानी ने परमार्थ निकेतन आश्रम के स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज से भेंट की। अंबानी परिवार ने आश्रम में प्रसाद और लाइफ जैकेट्स का वितरण भी किया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपनी ‘तीर्थयात्री सेवा’ के माध्यम से महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा कर रही है। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करना और उनके कुंभ अनुभव को सुगम बनाना है।

रिलायंस ‘वी केयर’ फिलॉसफी के तहत श्रद्धालुओं को पौष्टिक भोजन (अन्न सेवा), व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएं, सुरक्षित परिवहन और कनेक्टिविटी जैसी सेवाएं प्रदान कर रही है। इसके अलावा, कंपनी पवित्र नदी में सुरक्षा, आरामदायक विश्राम ज़ोन, स्पष्ट मार्गदर्शन और प्रशासन, पुलिस व लाइफगॉर्ड्स की सहायता की भी व्यवस्था कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *