प्रयागराज। मलिकपुर नोनरा गांव में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्व डी पी त्रिपाठी के अनुज श्रीनेत तिवारी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र दुबे भाऊ ने स्मृति शेष अपने गुरु डीपीटी को याद किया। इफको आल इंडिया अधिकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं डीपीटी के राजनीतिक वारिस जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि चाचा का पूरा जीवन सादगी, प्रेम और सेवाभाव की मिसाल है। उन्होंने निःस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए परिवार को एकजुट रखा। वे जीवन भर अपने आस-पास के सभी लोगों को अपने अपनत्व में बांधे रहीं । कार्यक्रम का संचालन इंदु शेखर ने किया। इस अवसर पर विधायक राज बाबू उपाध्याय , सुरेन्द्र तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने स्मृति शेष देवी प्रसाद त्रिपाठी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।गरीबों को कंबल वितरण किया गया ।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
